4.34 करोड़ की लागत के सड़क निर्माण कार्यो का हुआ शुभारंभ!
गुरुवार, 20 जुलाई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) पंचायत समिति हुरडा क्षेत्र के ग्राम कोटडी से आंगूचा एवं बराटिया ग्राम से चेनपुरिया तक डामरीकरण सड़क निर्माण कार्यों का शुभारंभ मुख्य अतिथि आसींद हुरडा विधायक प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा एवं पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में पं. रामविलास शर्मा ने विधिवत मंत्रोच्चार द्वारा भूमिपूजन कर किया गया । डिस्टिक मिनिरल फंड द्वारा कोटडी से आंगूचा 4.5 किलोमीटर लागत 1.80 करोड एवं बराटिया ग्राम से चेनपुरिया तक 6 किलोमीटर 2.54 करोड रुपए की लागत से निर्माण होगा। सभी ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य के शुभारंभ पर हर्ष जताते हुए जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद आभार प्रकट करते हुए स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान कोटड़ी सरपंच हगामी लाल गुर्जर ,नगर कांग्रेस कमेटी गुलाबपुरा के अध्यक्ष मधुसूदन पारीक, जीएसएस अध्यक्ष नोरत पारीक,उपसरपंच उदयराम जाट, मुकेश पारीक, गोपाल वैष्णव, ओमप्रकाश पारीक, रोहित पारीक ,नाथू जाट रामराज गोदारा,रामदयाल प्रजापत, बजरंग प्रजापत, सहित ग्रामीण मौजूद थे ।