शिव भक्त कावडियों का दल हुआ हरिद्वार रवाना, पवित्र गंगाजल लेने हेतु।
गुरुवार, 20 जुलाई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र के ग्राम बावलों का खेड़ा हुरड़ा से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम के शिवालय में अभिषेक के लिए छठी बार शिव भक्तों के कावड़ियों के दल ने गुरुवार को हरिद्वार के लिए हुए रवाना। ट्रेक्टर से 20 सदस्यों का दल रवाना हो कर हरिद्वार तीर्थ स्थल से पवित्र गंगाजल को लेकर पैदल वापस आयेंगे। कावडियों के दल में हगामी लाल मेवाडा, गंगाधर मेवाडा, गोपाल कटारिया, तेजमल गुर्जर, ईश्वर जाट, मुकेश मेवाडा, प्रकाश जाट, प्रदीप, ओमप्रकाश, गोपाल गुर्जर, सत्यनारायण, नेकीराज, हगामी लाल गुर्जर, शैतान गुर्जर, रामकरण, महादेव बैरवा, ओमप्रकाश इत्यादि शामिल हैं!