-->
बैंक ऑफ बडौदा रुपाहेली कला ने विधालय में पंखे भेट किऐ।

बैंक ऑफ बडौदा रुपाहेली कला ने विधालय में पंखे भेट किऐ।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना के 116 वर्ष के गौरवमयी उपलब्धि के उपलक्ष्य में  बैंक ऑफ बड़ौदा की रूपाहेली कलां शाखा द्वारा राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय भोजरास ( इसी वर्ष अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भोजरास) को बैंक के प्रबन्धक  द्वारा 6 छत के पंखे विद्यालय के संस्था प्रधान को भेंट किये।
संस्था प्रधान सहित समस्त विद्यालय परिवार ने बैंक ऑफ बड़ौदा रूपाहेली कलां के समस्त स्टाफ साथियों सहित प्रबन्धक महोदय का आभार व्यक्त किया और नन्हें मुन्ने बच्चों को दी गई सुविधा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय परिवार बैंक ऑफ बड़ौदा के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं करता है और आशा व्यक्त करता है कि भविष्य में ऐसे ही सहयोग विद्यालय को मिलता रहेगा।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article