-->
श्री गांधी विधालय के 74 वे स्थापना दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 85 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ!

श्री गांधी विधालय के 74 वे स्थापना दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 85 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय  श्री गांधी विद्यालय  के 74 वें स्थापना दिवस पर पीड़ित मानव सेवार्थ भारत विकास परिषद् गुलाबपुरा, एवं जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के संयुक्त तत्वधान में  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 85 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ! विधालय में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ हुरडा पंचायत समिति विकास अधिकारी ज्योति प्रजापत, संस्थाप्रधान सत्यनारायण अग्रवाल, मैनेजर महावीर लड्ढा, अध्यक्ष चेतन भूरानी,पार्षद रामदेव खारोल, राधेश्याम  नौलखा, पूर्व प्रधान मधुसूदन पारीक,भाविप प्रांतीय पदाधिकारी केडी मिश्रा,अध्यक्ष  कन्हैया लाल सोनी,किशोर राजपाल,डां शीशपाल चौधरी, गीता रानी चौधरी, संस्कार प्रमुख भगवती देवी मूंदड़ा, महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी, संगीता सोनी, पिंकी शर्मा,सुनीता पंचारिया,जीवन ज्योति से कुलदीप साहू, , बाबू लाल रेगर 
मां भारती और महापुरुषों के छाया चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।
शिविर प्रभारी भँवरलाल सामरिया ने बताया कि 13 मातृ शक्तियों सहित 85 यूनिट रक्तदान केशव ब्लड सेंटर द्वारा संग्रहण किया गया।शिविर में
हुरड़ा तहसीलदार शिल्पा चौधरी
 ने दुर्लभ ग्रुप O नेगेटिव रक्तदान कर बताया कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है, बल्कि कितनी गंभीर बीमारियों से बचाव होता है और शरीर स्वस्थ रहता है, शिविर में हुरड़ा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ व नगरपालिका चेयरमैन सुमित काल्या एवं  रीजनल प्रेस क्लब अध्यक्ष टीकम हेमनानी  शिविर का अवलोकन कर रक्तदाताओ का हौसला बढ़ाया।
शिविर में अरविंद लड्ढा ,अरविंद व्यास, हेमा जाट,विधि मैठानी, विजयलक्ष्मी,सांवरलाल भील,मुकेश सेन, राकेश शर्मा, नेहा सोमानी ,मोनिता आसोपा, सहित कई साथियों ने सेवाएं दी।
 शिविर समापन पर संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने सभी सभी रक्त वीरों का आभार व्यक्त किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article