मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शर्मा को दी विदाई
शुक्रवार, 28 जुलाई 2023
बिजौलियां। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ईश्वर लाल शर्मा को भोपतपुरा पीईईओ परिक्षैत्र के संस्थाप्रधानों ने सीबीईओ शर्मा को साफा बंधवा और माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी।शर्मा 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। राउप्रावि खैराडिया और भोपतपुरा हाई स्कूल में आयोजित विदाई समारोह में बांका,लोडदा, उत्तमनगर, सूंठी, नारायणपुरा, मंडोल, लक्ष्मीखेड़ा, छतरीखेड़ा,गोवर्धनपुरा, रामपुरिया,चैनपुरिया, और केशुविलास के संस्थाप्रधान और शिक्षकों ने सीबीईओ शर्मा को विदाई दी।इस अवसर पर भोपतपुरा प्रधानाचार्य एवं पीईईओ देवीशंकर वर्मा, वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. सत्यप्रकाश सेन,तेजभान गोयनका, ओमप्रकाश धोबी, मुकेश महावर, रमेश चंद्र शर्मा, महेंद्र कुमार मीणा, चमन सिंह सोलंकी, मनोज मीणा,कैलाश चन्द्र शर्मा,निर्मल बंजारा, राकेश डांगी,कैलाश सुथार,दीपक कुमार,पवन सनाढ्य,हरिप्रकाश मीणा,बसंती धाकड़, भारती बाला,गीता देवी मीणा, रामदे बंजारा सहित संस्था प्रधान और शिक्षक मौजूद रहे।