-->
वैष्णव बैरागी समाज का राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान व कैरियर काउंसलिंग एवं शपथग्रहण समारोह हरणी महादेव भीलवाड़ा में कल।

वैष्णव बैरागी समाज का राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान व कैरियर काउंसलिंग एवं शपथग्रहण समारोह हरणी महादेव भीलवाड़ा में कल।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)   अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण(च.स.) महासभा एवं शिक्षा निधि और अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण(च.स.) युवा महासभा भीलवाड़ा द्वारा  हरणी महादेव बालाजी मन्दिर (बैरागी समाज) में राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान एवं कैरियर काउन्सलिंग और नव नियुक्त कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को आयोजित होगा! युवा जिला अध्यक्ष अखिलेश वैष्णव आसीन्द ने  बताया की प्रदेश भर से वैष्णव समाज के लगभग 150 समाज की प्रतिभाए जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहराया और समाज का नाम रोशन किया उन सभी समाज के रत्नों को वैष्णव बैरागी समाज सम्मानित करेगी! समारोह  में मुख्य सानिध्य परम पूज्य गुरुदेव श्री बालकदास जी महाराज नरहरियानंदी पीठाधीश्वर पातालपुरी बनारस एवं परम पूज्य श्री श्री 108 महन्त श्री लक्ष्मण दास जी महाराज खाकी अग्रावत उपद्वाराचार्य सेवन्त्री रहेगा, तथा  महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुंदर वैष्णव हरिद्वार, युवा महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तम वैष्णव तथा महासभा एवं युवा महासभा के राष्ट्रीय व प्रदेश के समस्त पदाधिकारी सहित राज्य भर के वैष्णव समाज के लोग शिरकत करेंगे! समारोह में महासभा और युवा महासभा भीलवाड़ा की नवनियुक्त कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article