-->
मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा निःशुल्क फूड पैकेट योजना का शुभारंभ 15 अगस्त को

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा निःशुल्क फूड पैकेट योजना का शुभारंभ 15 अगस्त को



चित्तौड़गढ़ कैलाश चन्द्र सेरसिया। राज्य सरकार के वर्ष 2023-24 की बजट घोषणा के अन्तर्गत समस्त राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी परिवारों के लिए मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा निःशुल्क फूड पैकेट योजना लागू की गई है । उक्त योजना के अन्तर्गत दिनांक 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस को राज्य की उचित मूल्य दुकानों पर निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण का शुभारंभ किया जावेगा । अन्नपूर्णा फूडपैकेट योजना में एक सीलबन्द फूड पैकेट में दाल- 1 किलो ग्राम चीनी- 1 किलो ग्राम, नमक-1 किलो ग्राम, मिर्च पाउण्डर- 100 ग्राम, धनिया पाउण्डर- 100 ग्राम, हल्दी पाउण्डर 50 ग्राम, तथा एक पृथक पैकेट में 1 लीटर सोयाबीन रिफाइन्ड तेल पाउच, का वितरण उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से महंगाई राहत केम्प में पंजीकृत करवाने वाले खाद्य सुरक्षा परिवारो को निःशुल्क बाये मेट्रीक सत्यापन के पश्चात किया जावेगा ।

*उचित मूल्य दुकान पर किया जाएगा ध्वजारोहण  मिठाई का होगा वितरण*

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा निःशुल्क फूड पैकेट  योजना के शुभारंभ हेतु समस्त उचित मूल्य दुकानो को विशिष्ट रंग से पुतवाई जावेगी तथा दूकान पर योजना के प्रचार-प्रसार हेतु होर्डिंग एवं बैनर तैयार कर लगवाये जावेगें । 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर पंजीकृत वयोवृद्ध महिला द्वारा ध्वजारोहण किया जावेगा तथा उपस्थित उपभोक्ताओ को मिठाई का वितरण भी किया जावेगा । इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रति उचित मूल्य दुकानदार 5000/- अक्षरे पांच हजार रूपयो का बजट आवंटन किया गया हैं। जिला कलक्टर महोदय के निर्देशानुसार उक्त बजट विकास अधिकारी के माध्यम से संपूर्ण व्यवस्था हेतु देय निर्देशित किया गया हैं ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article