तहसील एवं पुलिस थाने के 3 किलोमीटर में 6 अवैध भट्टियां, प्रदर्शन के बाद पहुंचे नायब तहसीलदार
फूलियाकलां क्षेत्र में अवैध कोयला भट्टीयों का संचालन, ग्रामीणों का प्रदर्शन
फूलियाकलां (भीलवाड़ा) | फूलियाकलां थाना क्षेत्र में करीब 1 दर्जन अवैध कोयला भट्टीयों का संचालन ही रहा हैं। जिनपर कार्रवाई को लेकर पिछले दिनों ग्रामीणों ने एसडीएम राजकेश मीना को ज्ञापन सोंपा और पुलिस से शिकायत भी की। इसके बावजूद भी इन अवैध भट्टीयों पर कार्रवाई नहीं किये जाने से आक्रोशित करीब 100-150 ग्रामीण रलायता गांव के हसपुरा पहुंच गए। और प्रदर्शन करने लगे।
सूचना पर नायब तहसीलदार भोपाल सिंह मीणा, गिरदावर महावीर जाट एवं पटवारी प्रकाश चौधरी मौके पर पहुंचे। नायब तहसीलदार भोपाल सिंह मीणा ने भट्टी संचालकों को 3 दिन का समय दिया है। 3 दिन में बंद नहीं करने एवं सामान नहीं समेटने पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई के निर्देश दिए। वही वहां मौजूद शिकायत कर्ताओं एवं ग्रामीणों से समझाइश कर संतुष्ट किया इसके पश्चात राजपुरा गांव के नजदीक स्थित बंद पड़ी अवैध कोयला भट्टीयों का भी निरीक्षण किया।