-->
चिकित्सा सेवा समिति ने लिया टीबी मरीजों को गोद

चिकित्सा सेवा समिति ने लिया टीबी मरीजों को गोद

_टीबी मरीजों के 6 माह तक करेंगे पोषण का प्रबंध_
                                               
चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, चित्तौड़गढ़ के अन्तर्गत टीबी मरीजो के लिए सामुदायिक सहायता के माध्यम से  बेहतर स्वास्थ्य एवं पौष्टिक आहार हेतु देशभर में निक्षय सम्बल योजना चलायी जा रही है, इसके अंतर्गत चिकित्सा सेवा समिति चित्तौड़गढ़ द्वारा पांच टीबी मरीजो के लिये उपचार के दौरान छः माह तक पोषण की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी लेकर शुक्रवार को पांच टीबी रोगियों को पोषण सामग्री किट वितरित किए गए।

जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉ राकेश कुमार भटनागर ने बताया कि केन्द्र सरकार के 2025 तक टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के अन्तर्गत 9 सितंबर 2022 को  भारत की महामहिम राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान शुरू किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य सामुदायिक सहायता द्वारा टीबी मरीजो को प्रोटीन युक्त आहार उपलब्ध कराने के लिए दानदाताओं को कार्यक्रम से जोड़ना है। यह दानदाता सुविधानुसार टीबी रोगियों को कम से कम छः माह के लिए गोद लेकर मरीजो को प्रतिमाह पौष्टिक पोषण सामग्री, निःशुल्क जांच सुविधा एवं रोजगार उपलब्ध करा सकते है।

जिले में जनप्रतिनिधि, कॉरपोरेट, सरपंच, चिकित्सा अधिकारी एवं विभिन्न क्षेत्रों से 33 दानदाताओं को निक्षय मित्र के रूप में जोड़ा जा चुका है। जिनके द्वारा टीबी रोगियों को सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। किट वितरण कार्यक्रम में चिकित्सा सेवा समिति चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष सत्यनारायण ईनाणी, सचिव भगवती प्रसाद पोरवाल आदि उपस्थित रहे। जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉ राकेश कुमार भटनागर ने समिति का निक्षय मित्र बनने पर आभार व्यक्त किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article