भारत विकास परिषद की शाखा का गठन, लिया दायित्वों का संकल्प।
सोमवार, 14 अगस्त 2023
भारत विकास परिषद की बस्सी शाखा का गठन, लिया दायित्वों का संकल्प
चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी कस्बे में भारत विकास परिषद की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, और समर्पण के ध्येय सूत्र पर अग्रसर भारत विकास परिषद ने अपना विस्तार करते हुए बस्सी क्षेत्र में नई शाखा का गठन किया।
बस्सी में भारत विकास परिषद की कार्यकारिणी को बनाने को लेकर कुछ समय से चल रहे प्रयासों का परिणाम सफल रहा।
जिसमें कर्मठ बंधुओं की सेवा भावना और चित्तौड़गढ़ शाखा के रीजनल मंत्री कमल जैन, रीजनल मंत्री हरिशंकर तिवारी, जिला समन्वयक प्रकाश पुंगलिया, प्रान्तीय वित्त सचिव बालकृष्ण धूत के सराहनीय प्रयास रहे।
राष्ट्रीय प्रोजेक्ट वाइस चेयरपर्सन डाॅ. जयराज आचार्य व प्रान्तीय अध्यक्ष गिरीश पानेरी साथी के नेतृत्व में शाखा का गठन कर सदस्यता ग्रहण करवायी गई।
शाखा के अध्यक्ष हेमराज सेन, सचिव गोपाल व्यास, कोषाध्यक्ष राकेश अटल को सर्वसम्मति नियुक्त किया गया ।
इस अवसर पर शाखा के वरिष्ठों की इच्छा पर सोहन पुरोहित, सुरेश प्रजापत, रमेश जागेटिया को सेवा संस्कार और सम्पर्क के उपाध्यक्ष भी चुने गये, वहीं राम निवास सोनी को संरक्षक नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर सुरेश उपाध्याय, श्याम वैष्णव, नारायण प्रजापत, राम स्वरूप पुरोहित, रमेश ओझा, विक्रम सिंह, राम निवास पुरोहित, सत्य नारायण नामधरानी, भेरु लाल मालू दीपक कोठारी, मुकेश नारानीवाल, हरीश उपाध्याय, आदि ने सदस्यता शपथ ली ।
इस अवसर पर पूर्व उपप्रधान सी पी नामधरानी, जगदीश कोठारी आदि कई गणमान्य मौजूद रहें।




!doctype>


