डॉ. रघु शर्मा कार्यकर्ताओं से बोले कभी भी लग सकती हैं आचार सहिंता, तैयारी में जुट जाएं
कादेड़ा (बागेश्वर जोशी) । केकड़ी को जिला बनाने से लेकर विधानसभा क्षेत्र में कराए गए करोड़ों रुपए के विकास कार्य आम जनता तक कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचाए। अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाए। ये बात पूर्व मंत्री एवं स्थानीय विधायक डॉ. रघु शर्मा ने कादेड़ा में कार्यकर्ताओं से कही। डॉ शर्मा ने कहा ये भी कहा कि विधानसभा चुनाव किसी सरपंच विशेष का नहीं आपसी मन मुटाव भूल कर चुनावी तैयारी में लग जाए।
बुधवार को कस्बे के साहू गार्डन में खवास, कादेड़ा परिक्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ रघु शर्मा ने कार्यकर्ता से कहा कि आचार संहिता कभी भी लग सकती है। अगले दो-तीन महीनों में चुनाव होने वाले हैं, प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी इसके लिए प्रदेश की लोक कल्याणकारी योजनाएं आम जनता तक पहुंचे।
कार्यकर्ता सम्मेलन को पीसीसी सदस्य सागर शर्मा ,पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह शक्तावत, सेवानिवृत्ति व्याख्याता हरजीराम माली ,कादेडा कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश साहू, समाजसेवी पवन कुमार वैष्णव। ग्राम पंचायत सरपंच रेखा विकास माली ने भी संबोधित किया।
इससे पूर्व नव नियुक्त अध्यक्ष कैलाश साहू महासचिव राजेंद्र कुमार टाक, सरदार पटेल मंडल अध्यक्ष सुरेश ओझा सहित कादेड़ा कांग्रेस इकाई के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक डॉक्टर रघु शर्मा व पी सी सदस्य सागर शर्मा पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह शक्तावत का 51 किलो फूलों की माला एवं साफा एपहनकर भव्य स्वागत सत्कार एवं अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का संचालन मेडिकल रिलीफ सोसायटी सदस्य राजेंद्र राजस्थान फार्मेसी राजेंद्र भट्ट ने किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में। खवास इकाई अध्यक्ष, शिक्षक नेता विक्रांत कुमार वैष्णव, सहकारी समिति अध्यक्ष निर्मला शर्मा , वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता कृष्ण गोपाल वैष्णव ,शंकर लाल वैष्णव ,रामस्वरूप कीर मोहनलाल रेगर, रतनलाल रेगर, जिला समिति सदस्य ओमप्रकाश धनोपिया राजेंद्र साहू सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन में भाग लिया।
प्रदेश से लेकर पंचायत तक कांग्रेस की सरकार फिर भी कार्यकर्ताओं के नहीं हो रहे काम
कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक डॉ रघु शर्मा को कादेड़ा समाजसेवी पवन कुमार वैष्णव एवं समाजसेवी गुलजार मोहम्मद सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश से लेकर ग्राम पंचायत तक कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद भी पिछले 4 सालों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही है ग्राम पंचायत में पिछले आठ माह से कार्यकर्ताओं के आवासीय मकानों के पटे नही बनाए जा रहे नरेगा में मजदूरी करने के बाद भी भुगतान दूसरों के खाते में जा रहा जिसकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं हैं।
पंचायत समिति सदस्य चुनाव की हार के बाद नहीं थमी गुटबाजी तो भुगतना पड़ेगा खामयाजा।
कांग्रेस में पिछले कई समय से चल रही गुटबाजी के चलते पंचायत समिति सदस्य चुनाव में एक तरफ वोटिंग होते हुए भी पार्टी प्रत्याशी को पराजय का मुंह देखना पड़ा था। इसको लेकर कई बार कांग्रेस संगठनों ने आलाकमान तक गुहार लग चुके हैं। कार्यकर्ताओं ने डॉ शर्मा को चेताया कि समय रहते यदि गुडबाजी पर अंकुश नहीं लगाया तो विधानसभा चुनाव में भी नुकसान उठाना पड़ सकता हैं।
वाहनों की कपिले के साथ किया डॉ शर्मा का स्वागत।
समाजसेवी पवन कुमार वैष्णव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कस्बे के शाहपुरा रोड से लेकर गणेश चौकी तक वाहनों के काफिले के डॉक्टर रघु शर्मा का गर्म जोशी के साथ गणेश चौकी पर भव्य स्वागत सत्कार एवं 21 किलो फूलों की माला पहनकर अभिनंदन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने युवा शक्ति की भावनाओं को रखा। इस दौरान पूर्व युथअध्यक्ष राजेंद्र कीर ,गुलजार मोहम्मद, बलवीर कुमार पंचोली, मनराज कीर लकी वर्मा, फूलचंद खटीक ,सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।