-->
शाहपुरा में कांग्रेस पर्यवेक्षक को सौंपे आवेदन

शाहपुरा में कांग्रेस पर्यवेक्षक को सौंपे आवेदन

 

शाहपुरा@मेवाड़ न्यूज़|आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के टिकिट से चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों से आवेदन लेने के लिये पीसीसी के निर्देश पर शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा की एक आवश्यक बैठक प्रभारी डॉ ललित बोरीवाल की अध्यक्षता में डाक बंगला शाहपुरा में रखी गई।टिकिटार्थियों ने प्रभारी डॉ ललित बोरीवाल की उपस्थिति में शाहपुरा ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप गुर्जर व बनेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल बाँगड़ को अपने आवेदन जमा करवाए।ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप गुर्जर ने बताया कि आज मीटिंग में 27 दावेदारों ने अपने आवेदन जमा करवाये।आवेदन 28 अगस्त तक जमा होंगे।जितने भी आवेदन आये उनको प्रभारी डॉ बोरीवाल के मार्फ़त पीसीसी व डीसीसी को भिजवा दिया गया है और भी जितने आवेदन आयेंगे उनको भी पीसीसी व डीसीसी को भिजवा दिया जाएगा।

प्रभारी डॉ ललित बोरीवाल ने बताया कि आज की बैठक में संदीप जीनगर, रामेश्वर सोलंकी, राजकुमार बैरवा, दुर्गा देवी बैरवा, डॉ रमेश चन्द्र सामरिया, नरेंद्र कुमार रेगर, गायत्री देवी मेघवंशी, जयंत जीनगर, देबी लाल बैरवा, गोवर्धन बलाई, राजू डीडवानिया, रामदयाल बलाई, मुकेश मेघवाल, महावीर नायक, राधेश्याम बैरवा, रामदेव बैरवा, भगवती देवी चौहान, बीरम लाल रेगर, गोपाल लाल बलाई, भेरू लाल बैरवा, ज्ञानमल खटिक, भँवर लाल गर्ग, गौरी शंकर दायमा, बँशी लाल डीडवानिया, पूरण खटिक, ईश्वर लाल खोईवाल, मनीष नायक सहित 27 दावेदारों ने अपने आवेदन जमा करवाये जिनको ज़िला कांग्रेस व प्रदेश कांग्रेस को भिजवाया जाएगा।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article