-->
राजस्थान मिशन-2030, युवाओं के कल्याणार्थ हितधारकों से सुझाव एवं परामर्श कार्यक्रम का आयोजन

राजस्थान मिशन-2030, युवाओं के कल्याणार्थ हितधारकों से सुझाव एवं परामर्श कार्यक्रम का आयोजन



चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। "राजस्थान मिशन 2030" अभियान के अंतर्गत गुरुवार को इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी ऑडोटोरियम में युवा शक्ति को सुझाव एवं परामर्श हेतु आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में राज्य सरकार के महत्वपूर्ण अभियान राजस्थान- मिशन 2030 से संबंधित जानकारी पीपीटी के माध्यम से युवाओं को दी गई तथा युवा शक्ति से सुझाव एवं परामर्श लिये गये।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अभिषेक गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 300 युवाओं ने भाग लिया और उनसे कई महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि युवा हितधारकों के साथ गहन परामर्श कर प्राप्त उपयोगी सुझावों व महत्वपूर्ण बिन्दुओं को विभाग से संबंधित मिशन 2030 दस्तावेज में शामिल किया गया। इस संबंध में प्राप्त परामर्श एवं सुझाव राज्य सरकार के हितधारक परामर्श गतिविधियों की फोटो एवं वीडियों बनवाकर संबंधित विभाग को भिजवाया जाएगा।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article