यदि शीघ्र सिद्धि प्राप्त करनी होतो व्यक्ति को भगवती दुर्गा की आराधना करनी चाहिए। = मोरारी बापू
मंगलवार, 26 सितंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय सार्वजनिक धर्मशाला में चल रहे श्रीदिव्य चातुर्मास सत्संग
महामहोत्सव श्रीमद्देवीभागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ कथा में
कथा व्यास-श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री दिव्य मोरारी बापू ने बताया कि श्री देवी भगवती करुणामयी हैं जगजननी। श्रीमद्देवीभागवत महापुराण में भगवान व्यास ने सुनाया कि- भगवान विष्णु ने ब्रह्मा जी से कहा कि यदि शीघ्र सिद्धि प्राप्त करनी हो तो व्यक्ति को भगवती दुर्गा की आराधना करनी चाहिए । पराम्बा की जिन्होंने आराधना की है, उनके लिए भोग और मोक्ष दोनों सुलभ हो गया है। आपके बेटे ठीक रास्ते पर चलेंगे। आपकी पुत्रीयों को वर अच्छा मिलेगा। आपकी बुद्धि निर्मल रहेगी। आपके घर संपत्ति की कमी नहीं रहेगी। आप पराम्बा माँ को एक बार हृदय में बसा कर देखिए तो।'सदार्द्र चित्ता', मां का हृदय सदा गीला रहता है। सदा दया से आर्द चित्ता रहता है। अपने भक्तों पर कृपा करने के लिए मोक्ष सदा दयामय रहती है। बस शरण में आने की जरूरत है। कथा में श्री दिव्य सत्संग कार्यक्रम के व्यवस्थापक घनश्यामदास महाराज, सत्संग मंडल अध्यक्ष अरविंद सोमाणी, एडवोकेट विजय प्रकाश शर्मा सहित श्रद्धालु गण मौजूद थे।