बारिश के जमा पानी में हादसे के बाद पालिका प्रशासन की खुली नींद , पम्प सेट से की निकासी शुरू
मंगलवार, 26 सितंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगरपालिका के वार्ड नं 4 महेश कोलोनी में बारिश के जमा पानी में ढाई साल का मासूम बच्चा गिरने के बाद नगर पालिका प्रशासन की खुली नींद , पम्प सेट लगाकर पानी की निकासी शुरू की। रविवार को ढाई साल का मासूम बच्चा बारिश के जमा पानी में गिर गया था, जिसे लोगों ने समय रहते तुरंत बाहर निकाला, गनीमत रही की मासूम की जान बच गयी। कोलोनी वासी शक्ति सिंह राणावत व बालकिसन शर्मा ने बताया कि महेश कोलोनी में आवासीय मकानों के बीचों बीच खाली पड़े प्लाटों में चार दिवारी नहीं होने से व बारिश के पानी की निकासी सही होने से पानी भरा रहता है , जिससे बच्चों के गिरने जैसे हादसे व मच्छरों से बीमारीयों का अंदेशा रहता है। पालिका प्रशासन द्वारा सही निकासी के लिए कई बार गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई,तथा पालिका प्रशासन ने गत वर्ष सभी खाली भूखण्डों की लिस्ट बनाई एंव भूखण्डों के मालिकों को नोटिस देकर चारदीवारी करने हेतु पाबंद करने की योजना बनाई थी, परन्तु कुछ भी अमल नही हुआ।