दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरण, दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़े - जिला कलक्टर
गुरुवार, 14 सितंबर 2023
चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। समग्र शिक्षा चित्तौडगढ द्वारा शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरित किए गए।
इस दौरान जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने कहा कि कटे हुए तालु, श्रवण जांच सहित इन बच्चों के लिए स्वास्थ्य की कई योजनाएं राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। इन्हे इनका लाभ दिलाया जाकर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा चाष्टा ने शिविर का अवलोकन किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। अति. जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा प्रमोद कुमार दशोरा ने बताया कि मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट कैंप में चिह्नित एवं अनुशंसित विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राउमावि शास्त्री नगर स्थित जिला मॉडल संदर्भ कक्ष परिसर में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर एवं एलिम्को कानपुर द्वारा उपलब्ध कराए गए कृत्रिम अंग एवं उपकरण का वितरण किया गया।
एपीसी आईईडी ने बताया की इस शिविर में जिले के 124 बालक-बालिकाओं को कृत्रिम अंग एवं उपकरण यथा 21 व्हीलचेयर, 7 ट्राई साइकिल, 4 बैसाखी, 26 एमएसआईडी किट, 52 श्रवण यंत्र सुगम केन 36 केलीपर्स एलिम्को के अधिकारी आकांक्षा, तकनीशियन मोहन एवं स्थानीय जिले के संदर्भ व्यक्ति CWSN शुभम बेनीवाल एवं हरेंद्र कुमार सोनी के सहयोग से किया गया। शिविर का संचालन CWSN हेमेंद्र कुमार सोनी द्वारा किया गया तथा आभार कार्यक्रम अधिकारी लोकेश नारायण शर्मा द्वारा किया गया। शहर संस्था विक्टर राउण्ड टेबल 361 के अध्यक्ष अनुज, प्रोजेक्ट कर्विनर दीपक, रौनक जैन व विभांशु मालीवाल आदि उपस्थित प्रत्येक बालक-बालिकाओं को स्कूल बैग वितरित किए गए।