-->

Deal today
भीलवाड़ा डेयरी के नये प्लांट शिलान्यास कार्यक्रम स्थल का प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने लिया जायजा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे करेंगे बुधवार को शिलान्यास।

भीलवाड़ा डेयरी के नये प्लांट शिलान्यास कार्यक्रम स्थल का प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने लिया जायजा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे करेंगे बुधवार को शिलान्यास।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में भीलवाड़ा डेयरी द्वारा नेशनल हाईवे पर सुपर मिल वाली भूमि पर डेयरी प्लांट के शिलान्यास कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया जाने का विशाल  कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया जायेगा, जिसे लेकर सभी तरह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उक्त तैयारीयो का मुख्यमंत्री गहलोत ने भी जायजा लिया था। मंगलवार को भी प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा व कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा, सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन ने भी तैयारीयो का जायजा लिया तथा बुधवार को शिलान्यास समारोह तक गुलाबपुरा में ही डेरा डाले रहेगें। राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने बताया कि  डेयरी के जिस प्लांट का शिलान्यास किया जा रहा है, वो राजस्थान की किसी भी डेयरी में नहीं है, यहाँ लगने वाला कैंटल फीड प्लांट राजस्थान में पहला होगा, जिससे नये रोजगार के अवसर मिलेगा। इस दौरान पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाडा, एसडीएम नेहा साहरण, पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा, विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति, तहसीलदार रणवीर सिंह सहित आला प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधियों मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article