हुरडा में पुण्य स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में 72 रक्तवीरो ने किया परमार्थ हेतु रक्तदान।
रविवार, 29 अक्तूबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा में भारत विकास परिषद गुलाबपुरा एवं जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के तत्वाधान में स्व.जेठमल काबरा की पुण्य स्मृति में श्री वृंदावन भवन मे रक्तदान शिविर आयोजना किया गया, जिसमें 72 यूनिट रक्त संग्रहीत हुआ। भामाशाह रामपाल काबरा ,भाविप संरक्षक सत्यनारायण अग्रवाल, प्रांतीय पदाधिकारी केडी मिश्रा, किशोर राजपाल, रतनलाल काबरा , ओमप्रकाश काबरा, गणेश काबरा,अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी, रतनलाल लक्ष्यकार, संपत व्यास सचिव,दिनेश छतवानी पिंकी शर्मा, ने मां भारती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।
शिविर संयोजक राहुल काबरा ने बताया कि 8 मातृ शक्तियों सहित 72 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया
सभी रक्तवीरों को हेलमेट एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर आभार ज्ञापित किया।
शिविर में जय जय रक्तवीर,भारत माता के जयकारे गूंजे , शिविर में
गौरव पारीक, जीवन ज्योति के रामगोपाल पुरोहित,सांवर भील लांबा, हरिशंकर जागिड, भावेश पाराशर,हरिओम मेवाड़ा, मंजू देवी लक्ष्यकार, मधु कलवार, सुखपाल जांगिड़, मधुसूदन वैष्णव, रणजीत जाट , शिवप्रसाद आमेटा हेमराज माली सहित सभी कार्यकर्ता ने मौजूद रहकर सेवाएं दी।