-->
लाडले पुत्र की पुण्य स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में 111 यूनिट रक्त संग्रहीत हुआ।

लाडले पुत्र की पुण्य स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में 111 यूनिट रक्त संग्रहीत हुआ।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती
 ग्राम अटलपुरा में सहायक उप निरीक्षक राजस्थान पुलिस रघुनाथ गुर्जर के सुपुत्र के असामयिक निधन होने के कारण पूण्यस्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 111 यूनिट रक्त संग्रहीत हुआ। शिविर का शुभारंभ  सहायक उप निरीक्षक रघुनाथ गुर्जर, कैलाश गुर्जर,तस्वारिया विद्यालय के संस्था प्रधान सुरेंद्र माहेश्वरी, 
स्थानीय प्रधानाध्यापक हीरालाल चौधरी, डां मनोज नवल ,मधुसूदन उपाध्याय, रामकुमार  गुर्जर, गोपाल गुर्जर,  , देवीलाल गुर्जर ,मनोज आसोपा, ने देश के महापुरुषों एवं स्वर्गीय  ओम गुर्जर के छायाचित्र के समक्ष दीपक प्रज्वलित कर  किया। शिविर में पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, पूर्व पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर, वरिष्ठ अधिवक्ता फिरोज खान गुलाबपुरा ,भीलवाड़ा एडवोकेट नितिनपाल सिंह, एडवोकेट तनवीर खान इत्यादि ने  पहुंचकर स्वर्गीय को पुष्पांजलि अर्पित कर रक्त वीरों का उत्साहवर्धन किया एवं इस अनुकरणीय सेवा के लिए सभी रक्त वीरों का शुभाशीष दिया। शिविर
अध्यापिका ममता ,भावना वैष्णव,माया गुर्जर मात्र शक्तियों ने रक्तदान कर रक्तदान जीवनदान का संदेश दिया।शिविर प्रभारी मनोज गुर्जर व पवन वैष्णव ने बताया कि अटल पुरा निवासी सहायक उप निरीक्षक राजस्थान पुलिस रघुनाथ गुर्जर के पुत्र एडवोकेट ओम गुर्जर का 1 वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था परिवार ने जीवन ज्योति रक्तदाता समूह से प्रेरित होकर स्वर्गीय गुर्जर की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन कराया एवं  आत्म सुरक्षा के लिए सभी रक्त वीरों को हेलमेट एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में केशव ब्लड बैंक देवली द्वारा 111 रक्त यूनिट संग्रह किए गए।पंचायत समिति सदस्य गणेश देवासी, भागचंद गुर्जर , बबलू गुर्जर ,ललित गुर्जर,अभिषेक, सत्यनारायण सेन , ओम प्रकाश, सुरेंद्र सेन, जीवन ज्योति रक्तदाता समूह से मुकेश सेन लांबा, सांवरलाल रेगर, राम गोपाल पुरोहित, सुरेश व्यास सहित  मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article