सुरक्षा बलों के जवानों व प्रशासनिक अधिकारियों ने हुरडा, आगूंचा में फ्लेग मार्च किया।
गुरुवार, 19 अक्तूबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आगामी विधानसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता की पालनार्थ हेतु उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत हुरडा व आगुचा में भारतीय तिब्बत सीमा सुरक्षा बल के साथ उपखंड अधिकारी निशा सहारण,पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा ने फ्लैग मार्च किया। एसडीएम निशा सहारण ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम सहारण ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आदर्श आचार संहिता की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।