भाजपा रथ, सुझाव आपका संकल्प हमारा में सैकड़ों लोगों ने सुझाव पत्रक भर पेटी में डालें।
गुरुवार, 19 अक्तूबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भाजपा रथ, सुझाव आपका, संकल्प हमारा हुरडा, गुलाबपुरा क्षेत्र में पहुंचने पर सैकड़ों लोगों ने सुझाव पत्रक भरकर डाले एवं प्रधानमंत्री मोदी के बौद्धिक को सुना। हुरडा से भाजपा सुझाव आपका संकल्प हमारा रथ, हुरडा तहसील सयोंजक अशोक अजमेरा के नेतृत्व में गुलाबपुरा सब्जी मंडी पहुंचा। जहां पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं गुलाबपुरा पालिका उपाध्यक्ष सवरनाथ योगी के सानिध्य में, रथ पर लगी हुई स्क्रीन पर सैकड़ो लोगों ने भाजपा की योजनाओं को जाना एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बौद्धिक को सुना। तत्पश्चात रथ के साथ आई सुझाव पेटीका में सैकड़ो लोगों ने सुझाव पत्रक भरकर, अपने हाथों से डाला! इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह अंटाली, जिला कार्य समिति सदस्य बलबीर मेवाड़ा, रघुवीर वैष्णव, विकास मेवाडा, पीयूष मेवाड़ा, अमर सिंह चौहान अजयराज गुर्जर, पिंटू वैष्णव, कान सिंह राठौड़, गौतम आंचलिया, महेंद्र सिंह चुंडावत, लालचंद रायगढ ,संजय सैनी, दुर्गा सिंह, सुमित ट्रेलर, किशन गुर्जर, अजय वैष्णब,सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।