दाता सांवराधाम स्थल पर वैष्णव समाज के पदाधिकारियों का किया स्वागत।
बुधवार, 18 अक्तूबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय खारीतट स्थित दाता सांवराधाम पर वैष्णव समाज के पदाधिकारियों व विभिन्न सेवा समितियों के अध्यक्षों का किया स्वागत! दाता सांवराधाम स्थल पर आयोजित भंडारे के कार्यक्रम में पहुंचे अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर, कौशल्या देवी वैष्णव हरिद्वार, प्रान्तीय वैष्णव समाज जयपुर के प्रदेशाध्यक्ष मूलचंद स्वामी, पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष चेतन वैष्णव देवली, समाजसेवी ठेकेदार चांदादेवी रामस्वरूप वैष्णव किशनगढ़, शंकर लाल वैष्णव जयपुर, भिनाय रेणकी घाटी वैष्णव समिति अध्यक्ष रामेश्वर दास सनोदिया, रामरतन घणा, आसींद चौकला अध्यक्ष बजरंग दास, पूर्व सरपंच आशाराम कादेडा, पूर्व प्रधान कन्हैया लाल वैष्णव,अमरचंद वैष्णव सहित समाज के गणमान्यजन का दाता सांवराधाम महंत जगदीश दास वैष्णव, मदनलाल वैष्णव, रामेश्वर दास वैष्णव अशोक, राजाराम वैष्णव ने स्वागत किया गया।