जिला एवं शेषन न्यायाधीश शर्मा ने जेल का आकस्मिक निरीक्षण कर कैदियों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
गुरुवार, 26 अक्तूबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय उपकारागृह का जिला एंव शेषन न्यायाधीश अजय शर्मा ने गुरुवार को आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिला जज शर्मा ने जेल में कैदियों से जेल में सरकार द्वारा निर्धारित व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत बातचीत की ।
उन्होंने व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया ।
इस अवसर पर उनके साथ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुषमा शर्मा व अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ प्रियंका पारीक भी मौजूद थी ।