-->
आसींद विधानसभा चुनाव में आखिरी पूर्व पालिका चेयरमैन गुर्जर उतरे मैदान में 06 नवम्बर को नामांकन दाखिल करेंगे।

आसींद विधानसभा चुनाव में आखिरी पूर्व पालिका चेयरमैन गुर्जर उतरे मैदान में 06 नवम्बर को नामांकन दाखिल करेंगे।

गुलाबपुरा  (रामकिशन वैष्णव) आसींद विधानसभा चुनाव में भाजपा से प्रत्याशी नहीं बनाये जाने से नाराज चल रहे, पूर्व नगर पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर अब निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरगें। भाजपा पार्टी द्वारा आसींद विधानसभा में निवर्तमान विधायक जब्बर सिंह सांखला को दुबारा प्रत्याशी घोषित करने के दिन से ही पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर के समर्थक बहुत नाराज चल रहे व चुनाव लड़ने के लिए गुर्जर पर दबाव बना रहे थे, बुधवार को आखिर गुर्जर ने एक विडियो जारी कर निर्दलीय ही चुनाव लड़ने की घोषणा की। इसी के साथ आसींद विधानसभा में कांग्रेस, बीजेपी के उम्मीदवारों की धड़कने तेज कर दी। पूर्व पालिका चेयरमैन गुर्जर 06 नवम्बर को  अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करेंगे। आसींद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से हगामी लाल मेवाडा व भाजपा से जब्बर सिंह सांखला उम्मीदवार हैं, वही आप व आरपीएल के प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में होंगें। आसींद विधानसभा गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र है व दोनों बड़ी पार्टीयो ने यहाँ दुसरी बार गुर्जरों समाज की अनदेखी कर गुर्जर को प्रत्याशी नहीं बनाया गया, जिससे गुर्जर समाज दोनों पार्टीयो से बहुत नाराज चल रहे है। अब देखना होगा कि आसींद के मतदाता किस को विधायक चुने।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article