-->
3 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

3 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

विधानसभा चुनाव, 2023



सुरक्षा व्यवस्था की रहेगी पुख्ता व्यवस्था, मतगणना स्थल में पास धारी ही कर सकेंगे प्रवेश
 
चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। विधानसभा आम चुनाव के तहत 3 दिसंबर को शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रातः 8 बजे मतगणना प्रारंभ होगी। यहां जिले की पांचो विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना होगी।
 
जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने आज मतगणना की आवश्यकता तैयारी, मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रवेश को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल में प्रवेश एवं सुरक्षा आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक ने मतगणना तिथि 3 दिसंबर को यातायात व्यवस्था एवं मतगणना स्थल के आसपास के प्रतिबंधित क्षेत्र की जानकारी दी।

बैठक में मतगणना स्थल पर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना स्टाफ एवं मतगणना अभिकर्ताओं के प्रवेश के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार, मतगणना कार्मिकों को यात्रा भत्ता के ऑनलाइन भुगतान तथा मीडिया कार्मिकों के लिए स्थापित मीडिया सेंटर पर चुनाव के ताजा परिणाम के प्रदर्शन एवं जानकारी उपलब्ध कराने आदि पर भी चर्चा की गई।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक गोयल, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुडे स्नेहल नाना, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव, नगर विकास प्रन्यास सचिव हिम्मत सिंह बारहठ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article