कांग्रेस प्रत्याशी हगामी लाल मेवाडा के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्धघाटन।
शुक्रवार, 10 नवंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आसींद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी हगामी लाल मेवाडा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ। सार्वजनिक धर्मशाला के सामने कांग्रेस के चुनाव कार्यालय के उद्धघाटन के अवसर पर कांग्रेस युवा नेता मनीष मेवाडा, पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, पूर्व चेयरमैन चेतन पेशवानी, केदार तोषनीवाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष मधुसूदन पारिक, पार्षद महावीर लढा, रामदेव खारोल, राजेश बिलारी,लक्ष्मी लाल धम्मानी, एडवोकेट फिरोज खान, विनोद पुरोहित, युनुस मो. , सलीम मो. ठेकेदार, राईस मोहम्मद कुरेशी, जितेंद्र नागर, भागचंद चौधरी, गोपाल कुम्हार, पुखराज चौधरी, रामधन चौधरी, सलाम मो., प्रेम मेडतवाल, निहाल चंद संचेती, राजकुमार शास्त्री, केडी मिश्रा, फतेहसिंह सोलंकी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।