दीपावली और चुनावों को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित
शुक्रवार, 10 नवंबर 2023
फूलियाकलां@कमलेश शर्मा | फूलियाकलां थाना परिसर में आगामी त्यौहार दीपावली एवं विधानसभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुए CLG सदस्यों, शांति समिति सदस्यों व सुरक्षा सखी की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक के दौरान फूलियाकलां तहसीलदार बसन्त कुमार पांडे, थानाधिकारी मुन्नीराम चोयल मौजूद रहे। बैठक में सभी सदस्यो को आगामी त्यौहार दीवाली को शांतिपर्वक आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने को लेकर समझाईस की गई। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में सभी को बिना किसी भय के निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करने के बारे में भी बताया गया।