-->
चित्तौड़गढ़: जिला स्तरीय महिला मार्च का हुआ आयोजन

चित्तौड़गढ़: जिला स्तरीय महिला मार्च का हुआ आयोजन


रंगोली के माध्यम से दिया जागरूकता का संदेश

चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। सतरंगी सप्ताह के तहत मंगलवार को निंबाहेड़ा में एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी रमेश सीरवी पुनाड़िया के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय से शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए बालिका स्कूल तक महिला मार्च आयोजित किया गया, जिसमें महिला रंगोली तथा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से मतदान हेतु प्रेरित किया गया। मार्च में शत प्रतिशत मतदान एवं महिला मतदान हेतु जागरूकता के नारे लगाते हुए नारंगी रंग की थीम में लगभग 200 महिलाओं ने एक साथ गरबा किया। महिलाओं के इस उत्साह को देखते हुए जिला स्वीप प्रभारी, सीईओ जिला परिषद धायगुड़े स्नेहल नाना अपने आप को नहीं रोक पाई तथा महिलाओं के साथ पूरे उत्साह से गरबा नृत्य किया। इस अवसर पर सीईओ धायगुड़े ने उपस्थित सभी महिलाओं को मतदान की शपथ भी दिलाई।

इस अवसर पर बाउमावि की प्रधानाचार्या नसीम रंगरेज के नेतृत्व में आकर्षक रंगोली बनाकर एवं मॉडल स्कूल निंबाहेड़ा के बच्चों द्वारा फौजिया अन्जुम के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत कर मतदान का संदेश दिया। इस अवसर पर जिला स्वीप समन्वयक एसीईओ राकेश पुरोहित, अतिरिक्त समन्वयक डीपीएम आजीविका मिशन महेंद्र सिंह मेहता, जिला टीम स्वीप सहप्रभारी दिनेश विजयवर्गीय, ब्लॉक स्वीप प्रभारी विशाल सीपा, प्रधानाचार्य अनिल सोमानी, जगदीशचंद्र चावला, नोडल अधिकारी अभिषेक शर्मा रेखा चौधरी, राजेन्द्र कुमार व्यास, सहायक विकास अधिकारी देवीलाल दशोरा, मुकेश शर्मा, प्रगति प्रसार अधिकारी मनराज मीणा, मधु जैन, नीलम प्रजापति आदि उपस्थित थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article