भारतीय सिन्धु सभा ने भीलवाड़ा में निर्दलीय प्रत्याशी कोठारी को दिया अपना समर्थन।
बुधवार, 22 नवंबर 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा में भारतीय सिंधु सभा के पदाधिकारियों ने बुधवार को हरी सेवा वाटिका में स्थित भीलवाड़ा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कोठारी के कार्यालय पर एक बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कोठारी को समर्थन देने का फैसला लिया गया। नगर प्रवक्ता किशोर लखवानी ने बताया कि, प्रदेश प्रभारी विरुमल पुरूसानी,वरिष्ठ समाजसेवी हेमन दास भोजवानी,पूर्व पार्षद कृपालदास लखवानी, किशोर तिलवानी,अशोक हरजानी, पुरषोत्तम परीयानी, लीलाराम सभनानी, कमल वेशनानी, बलराम किशनानी, लक्ष्मण लालवानी, नरेन्द्र रामचंदानी, परमानन्द गुरनानी, पंकज आडवाणी, लक्ष्मण दास सबनानी, ईश्वर कोडवानी,लाल चंद नथरानी,राजकुमार खुशलानी,सूरज नथरानी आदि सदस्य उपस्थित थे।