आरएलपी प्रत्याशी गुर्जर का ग्राम चैनपुरा में ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत।
बुधवार, 22 नवंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आसींद विधानसभा चुनाव में आरएलपी प्रत्याशी धनराज गुर्जर ने आसींद क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायतों के दौरे कर जनसम्पर्क किया व आने वाली 25 तारीख को बोतल के निशान पर बटन दबाकर समर्थन व वोट देने की अपील की तथा कहा कि मैं 36 कौम का आशीर्वाद लेने आया हूँ, एक बार मुझे आशीर्वाद देवे, मैं हर समय आपकी सेवा में तत्पर रहूँगा। वही ग्रामीणों ने भी पुष्प वर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया व समर्थन व वोट देने का आश्वासन दिया। आरएलपी प्रत्याशी धनराज गुर्जर को गांवों में युवाओं व बुजुर्गों एवं महिलाओं का बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा है।