आरएलपी प्रत्याशी गुर्जर के स्वागत में सरेरी गाँव में उमड़ी भीड़। जेसीबी मशीनों से की पुष्प वर्षा ।
रविवार, 12 नवंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आसींद हुरडा विधानसभा चुनाव में आरपीएल प्रत्याशी धनराज गुर्जर ने रविवार को हुरडा तहसील के सरेरी क्षेत्र में जनसम्पर्क कर समर्थन मांगा, वही सरेरी गाँव के ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन से पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया तथा आरएलपी को समर्थन देने का आश्वासन दिया । आरएलपी प्रत्याशी गुर्जर ने जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीणों से आशीर्वाद मांगा ओर कहा कि मैं पांच साल के लिए नहीं आया हूँ, बल्कि ता जिन्दगी सेवा करने आया हूँ, एक बार मौके देवें, सदा तत्पर रहूंगा। आरएलपी प्रत्याशी गुर्जर ने लिरडीया खेड़ा, सरेरी सहित कई गांवों में जनसम्पर्क कर मतदाताओं से अपने लिए वोट देने की अपील की। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता, ग्रामीण मौजूद थे।