राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड संघ का तृतीय सोपान जांच शिविर का समापन।
शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के वार्षिक कार्यक्रम के तहत एवं मंडल मुख्यालय अजमेर के निर्देशानुसार स्थानीय संघ राजकीय नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय विजयनगर द्वारा तीन दिवसीय तृतीय सोपान जांच शिविर का हुआ समापन। सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिस्टर एंथोनिया वाइस प्रिंसिपल सेंट पॉल स्कूल विजयनगर, विशिष्ट अतिथि जितेंद्र कुमार पीपाड़ा अध्यक्ष भारत विकास परिषद विजयनगर एवं उषा रानी बंसीवार प्रधानाचार्य राजकीय नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय विजयनगर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक जिला कमिश्नर गाइड राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय विजयनगर श्रीमती कुंजलता सारस्वत ने की। जितेंद्र पीपाड़ा ने कहा कि स्काउट गाइड राष्ट्र की सेवा के लिए, समाज की सेवा के लिए, तत्पर रहता है। स्काउट अनुशासित जीवन व्यतीत करता है। उसका वचन विश्वसनीय होता है। समाज उसकी बातों पर भरोसा करता है। और स्काउट जीवों के प्रति दया भावना रखने वाला होता है। मुख्य अतिथि सिस्टर एंथोनिया ने कहा कि स्काउट गाइड तीन दिन के शिविर में सीखे हुए ज्ञान का दैनिक जीवन में उपयोग करके समाज में एक आदर्श प्रस्तुत करेंगे। समाज देश के विकास में भागीदार बनेंगे।
शिविर में स्काउट गाइड ने स्काउट गाइड प्रार्थना, झंडा गीत, नियम, प्रतिज्ञा विभिन्न प्रकार की गांठे, वन विद्या, खोज के चिन्ह, सिटी (विशाल) के संकेत हाथों के संकेत, प्राथमिक उपचार, प्राकृतिक आपदा प्रबंधन, शिविर ज्वाल, दिशा संकेत, ध्वज शिष्टाचार आदि का प्रशिक्षण प्राप्त कर परीक्षाएं उत्तीर्ण की।
जांच शिविर में श्यामलाल पारीक, रामपाल चांदोलिया, आबिद अली, नारायण सिंह परमार, अंजना सिखवाल, पूजा शर्मा, विपुल रोहित, अशोक अमरवाल, सुखदेव आरटिया, शारदा चौधरी ने प्रशिक्षक की भूमिका निभाई। स्थानीय संघ के सचिव धीरज सिंह चौहान ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। शिविर में विजयनगर क्षेत्र के सात विद्यालयों के 103 स्काउट 79 गाइड ने भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सेंट पॉल स्कूल ने प्रथम स्थान और प्रज्ञा पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय विजयनगर ने ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिविर का संचालन स्थानीय संघ के सहायक सचिव सुखदेव आरटिया ने किया।