भीलवाड़ा में नवनिर्वाचित विधायक कोठारी के नेतृत्व में काशीपुरी में किया गया गौग्रास।
रविवार, 10 दिसंबर 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा में गौसेवा मित्रमंडल एवम पर्यावरण संरक्षण चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भीलवाड़ा नवनिर्वाचित विधायक अशोक कोठारी के नेतृत्व में काशीपुरी एवम वकील कॉलोनी में गौग्रास का आयोजन किया गया।संगठन के मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, शहर की निराश्रित एवम उपेक्षित गौवंश को उत्तम आहार खिलाने के उद्देश्य से गौसेवा मित्र मंडल द्वारा गौग्रास रथों का संचालन किया जा रहा है जिसमे प्रतिदिन हरा चारा एवम घर-घर जाकर रोटी गुड सब्जी फल इत्यादि संग्रहित कर शहर के विभिन्न हिस्सों में थैली कचरा प्लास्टिक खा रहे गौवंश को खिलाया जाता है एवम प्रतिदिन घायल बीमार दुर्घटनाग्रस्त गौवंश का रेस्क्यू किया जाता है।संगठन के बिलेश्वर डाड ने बताया कि संगठन द्वारा रविवार को काशीपुरी एवम वकील कॉलोनी से गौग्रास संग्रहित किया गया, जिसमे शहर विधायक गौभक्त एवम संगठन के मुख्य संरक्षक अशोक कोठारी ने नेतृत्व में गौग्रास संग्रहित किया एवम संगठन के सदस्यों का मनोबल बढ़ाया। इस आयोजन में संदीप संघवी, अंशुल कोठारी, सुनील शर्मा, जीतू पुरोहित, अभिषेक चंडालिया, रोहित जोशी, आयुष जोशी, हेमंत चौबीसा, हृदयेश दाधीच, रेखा चौहान, रोहित पारीक, भुवनेश अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, रचित रांका, हिमांशु जैन आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।