-->
स्थानीय क्षेत्र में 20 पोलियो बूथों पर नन्हेबच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गयी।

स्थानीय क्षेत्र में 20 पोलियो बूथों पर नन्हेबच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गयी।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय क्षेत्र में 20 केन्द्रों पर रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नन्हेबच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गयी।   पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ भारत विकास परिषद को आवंटित बूथ स्थानीय गांधी विद्यालय के बाहर एवं भाटी गेस्ट हाउस पर पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या द्वारा डब्लू एच ओ मोनिटर मेघराज मेहता, परिषद प्रांतीय प्रभारी के डी मिश्रा, संरक्षक सत्यनारायण अग्रवाल और प्रभारी चिकित्साधिकारी  डी डी गुप्ता की उपस्थिति में किया गया । इस दौरान परिषद अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी, सेवा प्रमुख संपत व्यास, महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी, संस्कार प्रमुख भगवती देवी मूंदड़ा, शिव प्रसाद डाड, प्रहलाद झंवर, महादेव मूंदड़ा , किशोर राजपाल मौजूद थे ।
परिषद को आवंटित एक अन्य बूथ मोती नगर में भी परिषद द्वारा अधिकाधिक शिशुओं को दवा पिलाने हेतु स्थानीय विद्यार्थियो को प्रेरित किया गया। 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article