श्री केशव माधव उत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 138 यूनिट हुआ संग्रहित
रविवार, 10 दिसंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री केशव - माधव उत्सव समिति के तत्वाधान में शोर्यं दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर में 138 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ । रक्तदान शिविर का उद्घाटन प्रमोद सुराणा, मुकेश सेवक , हिम्मत सिंह, प्रशांत द्वारा किया गया ।
रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर में रक्त संग्रहित भीलवाड़ा रामस्नेही होस्पिटल की चिकित्सा टीम द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में समिति के पवन लक्षकार , ओम लक्षकार , अभिषेक दधीचि , विकास शर्मा , भागचंद मेघवंशी , राजप्रताप सिंह , मोहित धवन इत्यादि ने सहयोग किया ।