-->
वैष्णव बैरागी समाज सेवा समिति धानेश्वर की आमसभा की बैठक आयोजित।

वैष्णव बैरागी समाज सेवा समिति धानेश्वर की आमसभा की बैठक आयोजित।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती धानेश्वर धाम में वैष्णव बैरागी सेवा समिति की रविवार को समाज की  आमसभा की बैठक समिति अध्यक्ष हरिद्वार दास कजोडिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। धानेश्वर वैष्णव बैरागी समिति के जगदीश प्रसाद वैष्णव ने बताया कि इस आम सभा में विगत 4 वर्षों में धर्मशाला भवन एवं मंदिर परिसर में हुए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया।  बैठक में पिछले चार सालों में करीब 80 लाख रुपए कार्यों का निर्माण के बारे में समाज को अवगत कराया तथा आय  व्यय भी प्रस्तुत किया गया। आमसभा में सभी समाज बंधुओ ने आगामी 30 जनवरी 2024 को नवीन कार्यकारिणी का चुनाव कराने की आम सहमति सदन में दी गई। बैठक के बाद
 कादेड़ा पूर्व सरपंच आसाराम वैष्णव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। आमसभा बैठक में केकड़ी छात्रावास अध्यक्ष सीताराम वैष्णव डाबर ,सर्वेश्वर वैष्णव सांपला, डिग्गी धर्मशाला अध्यक्ष हनुमान इंदौली, जगदीश खुवाड़ा, प्रहलाद रामपुरा, रामेश्वर प्रसाद बेगलियास ,रतनलाल वैष्णव, रणजीत  कुमार वैष्णव बासा का तसवारिया ,चांदमल गंधेर,संतोष कुमार फुलियाकला ,आसाराम वैष्णव पूर्व सरपंच कादेड़ा,रामप्रसाद, राम लक्ष्मण, रामलाल अरवड़ सहित कई समाज बंधु मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article