#cookieChoiceInfo { display: none !important; } --> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
जमीन विवाद मामले में मारपीट से घायल व्यक्ति की ईलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई के आश्वासन के बाद शव का किया अंतिम संस्कार

जमीन विवाद मामले में मारपीट से घायल व्यक्ति की ईलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई के आश्वासन के बाद शव का किया अंतिम संस्कार

गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव)स्थानीय पुलिस थाने क्षेत्र के टोकरवाड पंचायत के धनपुरा ग्राम में जमीन विवाद को लेकर एक माह पूर्व मारपीट में घायल हेमराज जाट की ईलाज के दौरान मौत हो गई, जिस पर परिजन   हेमराज जाट की हत्या को लेकर आरोपीयों की गिरफ्तारी करने की मांग करते हुए   परिजन शव को लेकर थाने के बाहर बैठ गए,  दोपहर को चिकित्सालय में पोस्टमार्टम हेतु शव को भेजा गया। परन्तु कार्यवाही को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठे गये। गुलाबपुरा थाने के बाहर धरने पर  बैठे ग्रामीण किसान  को 9 घंटे बाद पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपीयों को किया गिरफ्तार व बचे सभी आरोपियो को 24 घंटे में गिरफ्तार करने के का   आश्वासन दिया गया। थानाधिकारी सुगन सिंह चौधरी ने सभी ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस की कार्रवाई चल रही है, 24 घंटे के अंदर बाकी बचे सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करेगी। पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर, किसान नेता हीरालाल गुर्जर, हुरडा सरपंच प्रतिनिधि कैलाश जाट ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अगर 24 घंटे के अंदर बाकी बचे आरोपी गिरफ्तार नहीं होते हैं तो हम वापस गुलाबपुरा थाने के बाद धरने पर बैठ जाएंगे। इसके बाद धरना समाप्त कर  शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव   को लेकर अंतिम संस्कार करने के लिए गाँव ले जाया गया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article