आगूंचा गाँव में अयोध्या से श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा हेतु पहुंचे अक्षत कलश का हुआ जोरदार स्वागत।
गुरुवार, 28 दिसंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति गुलाबपुरा द्वारा आगुचा गांव में पीले अक्षत ग्राम वासियों रामोत्सव समिति को सुपुर्द करने बुधवार को आगूचा गांव में पहुंचने पर सभी रामभक्तो का स्वागत ढोल नगाड़ों से किया । आगुचा तालाब वाले महादेवजी मंदिर से शुभारंभ होकर पूरे गाँव में शोभायात्रा निकाली गईं। साथ में माताएं बहनें कलश धारण किए हुए आगे चल रही थी। गांव के वरिष्ठ लोगों ने अक्षत कलश धारण करते हुऐ गांव में भ्रमण किया, जिसका
जगह जगह गांव के लोगों ने पुष्पा वर्षा करके स्वागत किया।ग्राम भ्रमण करके समापन सदर बाजार श्री चारभुजा मंदिर (बड़ा) आगुचा पर हुआ। अयोध्या में गए कार सेवकों को नमन किया। समापन के बाद प्रसाद वितरण किया गया।अक्षत मंगल कलश को श्री चारभूजा मंदिर में रखा गया।