भीलवाड़ा महामंडलेश्वर के अवतरण दिवस की पूर्व संध्या पर बही भजनों की गंगा।
शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा में हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन का 63वां अवतरण दिवस सामाजिक समरसता दिवस के रूप में जनता जनार्दन द्वारा 30 दिसंबर शनिवार को मनाया जायेगा। इसकी पूर्व संध्या पर हरि शेवा वाटिका में भजन संध्या आयोजित गई। इसमें इंदौर के प्रसिद्ध संत चंदन उदासीन, रीवा के प्रसिद्ध संत हंसदास उदासीन, संत सरुपदास व सहयोगी कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए। जब भजन संध्या में सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आये हैं, मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे, जो राम को लाये हैं हम उनको लायें हैं, दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए, तुम जियो हजारों साल आदि गीत और भजनों पर उपस्थित भक्त झूम उठे एवं नृत्य करने लगे। भजन संध्या में महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन, संत मयाराम, संस्थान के पदाधिकारी, प्रतिनिधि, हंसगंगा हरीशेवा भक्त मण्डल के कार्यकर्ता, सचिव हेमन्त कुमार वच्छानी, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, रविन्द्र कुमार जाजू, तुलसीराम शर्मा, बद्री सोमानी, सुरेश गोयल, भगवान सिंह, सत्यम शर्मा, मुरलीधर कोली, बाबूलाल सेन, हेमनदास भोजवानी, पंकज आडवानी, महेश नावानी, रमेश नेभवानी, ईश्वर आसनानी, अंबालाल नानकानी, पुरूषौत्तम परियानी, हीरालाल गुरनानी, महावीर खंडेलवाल, हरीश गुरनानी, गोपाल नानकानी, पुरूषौत्तम नथरानी सहित अनेक प्रबुद्धजन सम्मिलित हुए।