श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बैठक आयोजित
बुधवार, 3 जनवरी 2024
बिजौलियां(भीलवाड़ा)।श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति बिजौलियां नगर की बैठक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड संघचालक दिलदार सिंह राजोरा की अध्यक्षता में चारणमाता मन्दिर पर आयोजित हुई। बजरंग दल पूर्व प्रखंड सयोंजक दीपक गौड़ ने बताया कि बैठक में अयोध्या से आए अक्षत कलश को नगर भ्रमण करवाने हेतु शुक्रवार को प्रातः 11: 00 बजे श्री चारभुजा मंदिर से शोभा यात्रा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। कस्बे को भगवा ध्वज व केसरिया फ़रियों से सजाया जाएगा।बिजौलियां क्षेत्र से जो कारसेवक अयोध्या कारसेवा में गए थे उनका सम्मान समारोह व बिजौलियां नगर में पूजित अक्षत कलश को घर-घर वितरित करने हेतु टोलिया को कलश वितरित किए जाएंगे। वहीं बंजारों की जलेरी में घर-घर अयोध्या से आए पूजित अक्षत व पत्रक बांटे गए।