-->
खेड़ा पालोला में सैनिक की सेवानिवृत्ति पर ग्रामीणों ने निकाला जुलूस

खेड़ा पालोला में सैनिक की सेवानिवृत्ति पर ग्रामीणों ने निकाला जुलूस

 

कोठियां समीपवर्ती ग्राम खेड़ा पालोला निवासी उमराव सिंह नायक भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होकर बुधवार को गांव लौटने पर सैनिक का ग्रामीणों ने स्वागत कर जुलूस निकाला। जगह-जगह पुष्पवर्षा की।  । ग्रामीणों का अपार  स्नेह फौजी उमराज सिंह देखकर  भावुक हो गए। कोठियां बस स्टैंड  पर जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों द्वारा साफा और माला से भव्य अभिनंदन किया गया।


रघुवंशी नायक समाज के समाजसेवी कैलाश नायक ने बताया कि 130 आर्मी एयर डिफेंस रेजिमेंट में 30 साल की  करके कैप्टन रैंक से रिटायर भारतीय सेना में सेवा कर सकुशल लौटने मित्रों परिजनों के साथ ग्राम वासियों ने साफा और माला पहनाकर अभिनंदन किया। इससे पहले मित्र एवं परिजन मेवाड की सरहद पर 27 मिल चौराहा यहां पर आरती कर अभिनंदन किया। कोठिया गांव के बाहर से लेकर ग्राम खेड़ा पालोला तक नाचते कूदते देशभक्ति गीत की धुन पर घर तक पहुंचाया। ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article