सिद्धेश्वर श्री हनुमान मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से की गई।
मंगलवार, 23 जनवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शास्त्रीनगर कोलोनी में स्थित सिद्धेश्वर श्री हनुमान मंदिर में अयोध्या उत्सव के अवसर पर श्रीराम भक्त हनुमान जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान व मंत्रोंच्चार, जय घोष के साथ स्थापित की गई। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम श्रीराम मंदिर के महंत 1008 श्री चेतन दास जी महाराज के सानिध्य में पंडित रतन लाल महाराज ने सम्पन्न करवाया। इस दौरान सिखवाल समाज के अध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी, शिवराज वैष्णव, रामसुख साहु, धनसिंह राठौड़, महावीर नागर, महावीर टेलर, रामगोपाल शर्मा, गोपाल टेलर, रामदयाल टेलर, योगेश चौधरी, रमेश शर्मा, पार्षद सोमेश्वर पांडे, कमल शर्मा, रमेश दाधीच, दिनेश वैष्णव, रोहित वैष्णव, एडवोकेट घनश्याम सिंह, पिन्टू सिंह राठौड़, रामचंद्र छतवानी, गिरीराज वैष्णव, प्रहलाद शर्मा, राजेश जोशी, शिवराज प्रजापत, मंगल चंद सहित महिलाएं एवं सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।