मुकेश चाड बने पथिक सेना के शाहपुरा जिलाध्यक्ष
मंगलवार, 23 जनवरी 2024
शाहपुरा |पथिक सेना संगठन के प्रदेशाध्यक्ष गोपाल सिंह बस्सी ने शाहपुरा जिलाध्यक्ष पद पर कनेछनकलां निवासी मुकेश चाड को नियुक्त किया। अन्याय, अत्याचार के खिलाफ एवं पिछड़ों के उत्थान के लिए संस्थापित पथिक सेना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह बस्सी ने जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर संगठन की रीति-नीति के अनुसार कार्य कर संगठन के विस्तार की जिम्मेदारी सौंपी।