श्री उखाड़ पछाड़ बालाजी मंदिर में विधि विधान से शिव परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई।
मंगलवार, 23 जनवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय मोतीनगर कोलोनी में श्री उखाड़ पछाड़ बालाजी मंदिर में अयोध्या श्रीराम महोत्सव के अवसर पर शिव परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा शुभ मुहूर्त में विधि विधान से की गई। अभिजीत महुर्त में विद्वान पंडितो द्वारा विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ भगवान् शंकर, माता पार्वती, श्री गणेश,नंदी, कार्तिक सहित की प्राण प्रतिष्ठा की गई, उसके पश्चात महाआरती और मुख्य कलश चढ़ाया गया।
मुख्य कलश यजमान नरसिंह कानावत व कन्हैया लाल योगी ने 1लाख 51 हजार 551 रूपये की बोली लगाकर चढाया गया एवं
प्रधान् कुंड की बोली सुवा लाल माली के द्वारा 51 हजार की बोली लगाकर छुड़ाई गई । मंदिर सूरजकरण जांगिड, पंकज जांगिड, नवनीत जांगिड द्वारा एक इलेक्टॉनिक घंटी मशीन भेट की गई। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में महाआरती के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान नवयुवक मंडल के पदाधिकारी, सदस्य एवं मोती नगर कॉलोनी वासी मौजूद थे।