अयोध्या श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर क्षेत्र हुआ भगवामय, राममय, भक्तिमय, दीपोत्सव मनाया एंव विविध धार्मिक आयोजन किये गए।
सोमवार, 22 जनवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) अयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर स्थानीय उपखंड क्षेत्र भगवा, राममय हो गया, चारो ओर विभिन्न धार्मिक आयोजनों की धूम, दीपावली सा माहौल रहा। सोमवार को सुबह से ही गाँव गाँव, शहर शहर धार्मिक आयोजन, शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ निकाली विभिन्न स्थानों पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, छप्पन भोग झांकीया, पौष बड़ा कार्यक्रम, सुंदरकांड पाठ, रामायण पाठ, हनुमान चालीसा पाठ, भंडारे का आयोजन धूमधाम से किया गया। शहर के मुख्य मंदिर श्री राम मन्दिर में सुंदरकांड पाठ व छप्पन भोग झांकीया व महाकालेश्वर मंदिर में 51 फीट का त्रिशूल व 21 फीट का राम ध्वज स्थापित किया गया। कल्ला बावजी मंदिर, मंशापूर्ण बालाजी, सब्जी मंडी बालाजी,श्री चारभुजा नाथ मंदिर, ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर, करंट वाले बालाजी मंदिर, सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों पर विविध धार्मिक आयोजन किये गए। इस अवसर पर पुरे शहर को भगवा व दीपावली की तरह सजाया गया, शाम को लोगों ने अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित सजाये एवं जमकर आतिशबाजी की गई ।इस प्रकार क्षेत्र के गावों में भी विभिन्न धार्मिक स्थलों पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, शोभायात्रा सहित धार्मिक आयोजन किये गए।