रुपाहेली गाँव में वाल्मीकि परिवार से पूजित अक्षत वितरण का किया श्री गणेश।
गुरुवार, 4 जनवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) अयोध्या श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमन्त्रण हेतु पुजित अक्षत वितरण रूपाहेली कलां में वाल्मीकि परिवार से किया गया, ग्राम के श्रीराम भक्तो ने टोली बनाकर घर घर जाकर अक्षत वितरण किया, लोगों ने बड़े ही श्रद्धा भाव से निमन्त्रण पत्रक, श्रीराम मन्दिर की फोटो और पुजित अक्षत स्वीकार किए तथा 22 जनवरी को दीपोत्सव कर श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह मनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर 20 जनवरी को गांव में प्रभातफेरी का आयोजन किया जाएगा और 22 जनवरी को रूपाहेली के नृसिंहद्वारा मन्दिर में सुन्दरकाण्ड पाठ ,भजन संध्या और प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा तथा गांव के सभी मन्दिरों की सजावट की जायेगी।