-->
पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर के नेतृत्व में विशाल भगवा रैली निकाली गई, हजारों लोग हुए शामिल।

पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर के नेतृत्व में विशाल भगवा रैली निकाली गई, हजारों लोग हुए शामिल।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में अयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में सर्व हिन्दू समाज द्वारा पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर के नेतृत्व में विशाल भव्य भगवा रैली निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में लोग दुपहिया वाहन, कारे, जीप, ट्रेक्टर, श्री राम दरबार की झांकीयो सहित शामिल थे। श्री देवनारायण मंदिर से भगवा रैली की शुरुआत हुई, जिसमें श्रीराम, श्री हनुमान के ध्वज, झंडे अपने वाहनों में लगाकर जय श्री राम, भजनों,श्रीराम जी चले ना हनुमान के बिना' भजनों व जय घोष करते हुए गाजेबाजे के साथ हजारों की संख्या में श्री राम भक्त पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर के साथ पैदल व वाहनों में चल रहे थे। जगह जगह भगवा रैली का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। भगवा रैली, भदादा बाग, बैरवा महोल्ला, भीलवाड़ा रोड, गुरु पन्ना मार्केट, बस स्टैंड महाराणा प्रताप सर्किल, बावड़ी चौराहे, मेन बाजार, टीकम चौराहे, बडोदा बैंक गली, सब्जी मंडी सहित मार्गो से होती हुई श्री राम मन्दिर पहुँच कर समापन हुआ। श्रीराम मंदिर में पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर ने  महंत चेतन दास जी महाराज का अभिनंदन कर आशीर्वाद लिया। भगवा रैली में विभिन्न सामाजिक व स्वंय सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में राम भक्त मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article