-->
हुरडा गुलाबपुरा राजकीय विद्यालय में आरएससीआईटी परीक्षा आयोजित हुई।

हुरडा गुलाबपुरा राजकीय विद्यालय में आरएससीआईटी परीक्षा आयोजित हुई।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)हुरडा में रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  में आरएससीआईटी परीक्षा 2024 संपादित हुई!परीक्षा केंद्र प्रधानाचार्य नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि 264 परीक्षार्थियों में से 237 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी!परीक्षा समन्वयक सुरेंद्र माहेश्वरी प्रधानाचार्य, परीक्षा संयोजक व्याख्याता  विजय सोलेत एवं परीक्षा प्रभारी महादेव गिरी गोस्वामी ने कक्षा कक्षा का निरीक्षण किया एवं सामान्य निर्देश प्रदान किए!वीक्षक के रूप में सत्येंद्र गर्ग, हिम्मत सिंह,सूर्य प्रकाश पाराशर, वीरेंद्र टेलर,देवदत्त पारीक,संपत व्यास,मनोज आसोपा, गोपाल तेली, रंजीत  वैष्णव, सुनीता टेलर एवं उर्मिला वशिष्ठ ने अपनी उपस्थिति देकर परीक्षा संपन्न करवाई!
 इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबपुरा में भी आर एस सी आई टी की परीक्षा आयोजित हुई! जिसमें पर्यवेक्षक प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस केंद्र पर 167 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 150परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी!जिसमें केंद्र अधीक्षक उर्वशी सिंह,वीक्षक लालचंद टेलर, अंजू पोखरना,शिमला नागला, प्रतिभा व्यास ,नीता मिश्रा, मैना चारण, शकुंतला वैष्णव,रेखा जैन, शीशराम सैनी एवं मनीष तिवारी मौजूद रहे!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article