भगवान् श्री देवनारायण जी का 1112 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
माही सप्तमी को श्री देवनारायण भगवान के 1112 वे जन्मोत्सव पर स्थानीय खेड़ा चौसला श्री देवनारायण मन्दिर पर रात्रि जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें भजन मंडली द्वारा रातभर भजन कीर्तन किया गया तथा भगवान का विशेष श्रृंगार कर जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया। मन्दिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने पूर्व पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर के साथ मन्दिर में भगवान देवनारायण जी को खीर चूरमा का भोग लगा कर, आरती कर दर्शन लाभ लिया एव क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।इस अवसर पर मंदिर के पुजारी जी श्री किशन गुर्जर,पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर, ट्रस्ट अध्यक्ष राजमल गुर्जर,महावीर गुर्जर,मेवाराम ,जग्गू ,हगामी लाल सरपंच, श्रीकिशन नेता,शम्भु गुर्जर ,दलीचंद ,रेमता ,भेरू गुर्जर,मांगीलाल ,प्रभु लाल गुर्जर सहित समाज के गणमान्यजन मौजूद थे। वही खेड़ा चौसला श्री देवनारायण मन्दिर ट्रस्ट की बैठक भी आयोजीत हुई जिसमें मन्दिर के विकास को ले कर विस्तृत चर्चा की गई।