हुरडा राजकीय विधालय में 400 विधार्थियो ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया।
गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों में सूर्य सप्तमी के विशेष दिन पर सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हुरडा में योग एवं मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय - स्वस्थ विद्यालय कार्यक्रम पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी निशा सहारण, सरपंच शायरी देवी, सीबीईओ सत्यनारायण नागर,बीएमएचओ शोरभ,जीएसएस अध्यक्ष गजराज चौधरी पंचायत समिति सदस्य मिश्रीलाल बलाई ,संस्था प्रधान नंद किशोर कुमार शर्मा, ने वीणा वादिनी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्थानीय विद्यालय के लगभग 400 छात्रों सहित समस्त स्टाफ में एक साथ सूर्य नमस्कार किया।उपखंड अधिकारी ने बताया कि अपने विद्यालय को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग करें यह आपका प्रथम कर्तव्य हे।मंच के माध्यम से उपखंड अधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय भामाशाहों के सहयोग से विद्यालय में शुद्ध जल के लिए आरो उपलब्ध कराने की अपील की। प्रधान राठौड ने कार्यक्रम को संबंध करते हुए बताया कि नियमित योग प्राणायाम से शरीर स्वस्थ रहता है ओर स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होना संभव है। अपने विद्यालय को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के साथ-साथ विद्यार्थी अपने अध्ययन काल एवं जीवन में अपने आचारो -विचारो में भी शुद्धता रखना आवश्यक है। संस्था प्रधान ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।




!doctype>


